राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने बयाना उप कारागार का किया निरीक्षण, बंदियों की नियमित स्वास्थ्य जांच को लेकर निर्देश - जिला कलेक्टर नथमल डिडेल

जिला कलेक्टर नथमल डिडेल मंगलवार को बयाना के उप कारागार का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. उप कारागार में साफ-सफाई और बंदियों के भोजन की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई.

regular health checkup of prisoners , bharatpur latest hindi news
कलेक्टर ने किया बयाना उप कारागार का निरीक्षण...

By

Published : Jan 5, 2021, 8:33 PM IST

भरतपुर.जिला कलेक्टर नथमल डिडेल मंगलवार को बयाना के उप कारागार का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. उप कारागार में साफ-सफाई और बंदियों के भोजन की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई. लेकिन, बंदियों ने कलेक्टर को बताया कि उप कारागार में उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच करने के लिए चिकित्सक की सुविधाएं माकूल नहीं है. साथ ही, उनके परिजनों से मुलाकात का भी कोई नियमित व्यवस्था नहीं है.

जिला कलेक्टर नथमल डिडेल बयाना के उप कारागार का औचक निरीक्षण करने पहुंचे...

इस पर जिला कलेक्टर ने बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक को उप कारागार में सप्ताह में 2 से 3 दिन नियमित रूप से विजिट कर बीमार बंदियों की स्वास्थ्य जांच करने और उन्हें उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

पढ़ें:राजस्थान में तेजी से बढ़ रहा बर्ड फ्लू, CM गहलोत ने की आपात बैठक...पूरे प्रदेश में अलर्ट

जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि बंदियों के परिजनों की उप कारागार में मुलाकात से संबंधित तकनीकी समस्या का भी जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा. इससे बंदियों को अपने परिजनों से मिलने में किसी प्रकार की समस्या नहीं रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details