भरतपुर.शहर के केंद्रीय विद्यालय की संगीत की टीचर के मोबाइल से पेटीएम के जरिए 71 हजार रुपए निकालकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की ओर से मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि महिला शिक्षक के घर पर संगीत सिखाने आने वाला सहकर्मी शिक्षक ने ही उसके साथ धोखाधड़ी कर रुपए ट्रांसफर किए थे. मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, भरतपुर शहर के बी नारायण गेट इलाके में रहने वाला युवक पुलकेश शर्मा संगीत का प्राइवेट शिक्षक है. पहले पुलकेश केंद्रीय विद्यालय में संविदा पर संगीत पढ़ता था. उसके बाद सरकारी टीचर शास्त्री नगर जयपुर निवासी मोनिका जैन पत्नी ताराचंद जैन केंद्रीय विद्यालय में नियुक्ति हो गई जहां उसकी मुलाकात पुलकेश से हो गई.
शिक्षिका मोनिका संगीत की कुछ जानकारी के लिए कुछ दिन पुलकेश को अपने घर बुलाया. पुलकेश टीचर मोनिका के मोबाइल से उसको संगीत के बारे में जानकारी अपडेट करता था. इसलिए मोनिका का मोबाइल पुलकेश भी देखता था और खुद हाथ में लेकर चलाता भी था. इसी दौरान पुलकेश ने धोखाधड़ी कर फरवरी 2021 में तीन दिन में मोनिका जैन के मोबाइल से 71 हजार रुपए की राशि पे-टीएम के जरिए निकाल ली.