राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आपसी लड़ाई के चलते सीएमएचओ और एसीएमएचओ एपीओ, शासन उप सचिव ने जारी किए आदेश - भरतपुर चिकित्सा विभाग न्यूज

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ग्रुप-दो विभाग एवं पंचायतीराज (चिकित्सा) विभाग के शासन उप सचिव संजय कुमार ने सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह चौधरी व अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. मनीष चौधरी को एपीओ किया है. दोनों के बीच लड़ाई चल रही थी, जिसको लेकर इन्हें एपीओ किया गया है.

CMHO ACMHO APO, Bharatpur Medical Department News
आपसी लड़ाई के चलते सीएमएचओ और एसीएमएचओ एपीओ

By

Published : Oct 22, 2020, 10:11 PM IST

भरतपुर. चिकित्सा विभाग में सीएमएचओ व एसीएमएचओ के बीच चल रहे विवाद के बाद अब दोनों को एपीओ कर दिया गया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ग्रुप-दो विभाग एवं पंचायतीराज (चिकित्सा) विभाग के शासन उप सचिव संजय कुमार ने सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह चौधरी व अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ मनीष चौधरी को एपीओ किया है. वहीं डॉ. लक्ष्मण सिंह उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अपने पद के कार्य के साथ-साथ सीएमएचओ पद का अतिरिक्त कार्य देखेंगे.

आपसी लड़ाई के चलते सीएमएचओ और एसीएमएचओ एपीओ

शासन उप सचिव संजय कुमार की ओर से जारी आदेश में लिखा है कि जिले में पदस्थापित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. मनीष चौधरी की ओर से चिकित्सा सेवाओं को बेहतर करने के बजाय लड़ाई, आपसी षड्यंत्र के कारण जिले में नकारात्मक माहौल उत्पन्न किया. इनकी कार्यशैली के कारण चिकित्सा सेवाओं में किसी प्रकार का सुधार नहीं होने तथा प्रशासनिक कारणों से डॉ. कप्तान सिंह एवं मनीष चौधरी को तुरंत प्रभाव से निदेशालय में आदेशों की प्रतीक्षा में किया जाता है.

पढ़ें-निगम चुनावों में अनुभवी वोटरों के हाथ में रहेगी जीत की निर्णायक भूमिका...यहां समझें पूरा गणित

गौरतलब है कि सीएमएचओ व एसीएमएचओ के बीच पिछले कुछ माह से लगातार खींचतान चल रही थी. 16 अक्टूबर को सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह चौधरी ने ऋग्वेद हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. ऋतु अहलावत को कार्यालय में उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों एवं वेतन भुगतान के प्रमाणीकरण के संबंध में नोटिस जारी कर दिया था. इसके डॉ. ऋतु अहलावत के पति एसीएमएचओ डॉ. मनीष चौधरी ने सोशल मीडिया पर सीएमएचओ के नोटिस को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details