नदबई विधायक जोगिंदर अवाना भरतपुर.जिले के उच्चैन कस्बे में रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सैकड़ों करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास (CM Gehlot will inaugurate development works) करेंगे. नदबई विधायक जोगिंदर अवाना के विधानसभा क्षेत्र को कल कई सौगातें मिलने की उम्मीद है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को इस आयोजन से दूर रखा गया है. कार्यक्रम के लिए सचिन पायलट को निमंत्रण नहीं भेजा गया है. भरतपुर में किसान सभा में एक साथ मंच साझा नहीं करने के बाद एक बार फिर सचिन पायलट और अशोक गहलोत के आपसी मतभेद चर्चा में हैं.
नदबई विधायक अवाना ने बताया कि रविवार को उच्चैन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नदबई विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री गहलोत करीब 1511 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. साथ ही करीब 50 से अधिक नई सौगातें नदबई क्षेत्र को देंगे. विधायक जोगिंदर अवाना ने बताया कि रविवार के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव, प्रभारी मंत्री रमेश मीणा, राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान, बयाना विधायक अमर सिंह जाटव समेत कई नेता और मंत्री मौजूद रहेंगे.
पढ़ें.राज्यपाल ने किया बृज विश्वविद्यालय में संविधान पार्क का लोकार्पण, महाराजा सूरजमल के शौर्य गाथाओं को किया याद
विधायक अवाना ने बताया कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को निमंत्रण नहीं (Sachin Pilot not invited in Bharatpur program) भेजा गया है. विधायक अवाना ने बताया कि कल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और सीएमओ की तरफ से उन्हीं मंत्रियों और नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है, जिनके संबंधित विभागों के विकास कार्यों का लोकार्पण होना है. विधायक अवाना ने बताया कि क्षेत्र में ये ऐतिहासिक सभा होगी. क्षेत्र के लोग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उनकी ओर से दी गई सौगातों के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं. सभी में उत्साह है.
शुक्रवार को भरतपुर में आयोजित किसान सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही अन्य मंत्रियों और विधायकों के मंच छोड़कर चले जाने के सवाल के जवाब में विधायक जोगिंदर अवाना ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत दिल्ली में एआईसीसी की महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने गए थे. हमें तो पंडाल में पहुंचने के बाद पता चला था कि सचिन पायलट भी आ रहे हैं. मेरी भी रविवार के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण बैठकें थीं जिनकी वजह से मुझे कार्यक्रम से जाना पड़ा था और किसी प्रकार की बात नहीं है. सचिन पायलट हमारे सम्मानित नेता हैं. उनको लेकर चंद लोग बातें बना रहे हैं.