युवाओं के लिए होगा अलग से बजट भरतपुर. राष्ट्रीय लोक दल की किसान सभा में भाग लेने भरतपुर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot in Bharatpur) ने कहा कि आगामी वर्ष में कृषि बजट की तरह ही युवाओं के लिए अलग से बजट घोषणा की मंशा है. इसके साथ ही एक अप्रैल से बीपीएल और गरीब वर्ग के लिए 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने अपने सभी फ्लैगशिप योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि हमारी सभी योजनाएं ऐसी हैं, जिनसे आम लोगों को महंगाई से कुछ राहत मिलती है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस बार हमने किसानों के लिए अलग से कृषि बजट की घोषणा की थी. ऐसे ही आगामी वर्ष में युवाओं और महिलाओं के लिए अलग से बजट घोषित किए जाने की कोशिश होगी जिससे वे भी मजबूत बन सकें.
पढ़ें.विजयदशमी पर जोधपुर पहुंचे सीएम गहलोत, बोले- अगला बजट युवाओं और छात्रों को समर्पित होगा
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आज की तारीख में गैस सिलेंडर बहुत (CM Gehlot on gas cylender rate) महंगा हो गया है. कीमत 1000 रुपए से ऊपर निकल गई है. ऐसे में हम 1 अप्रैल से बीपीएल श्रेणी और गरीब तबके के लोगों के लिए 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे जिससे लोगों पर महंगाई का प्रभाव कम किया जा सके. मुख्यमंत्री गहलोत ने चिरंजीवी योजना, इंदिरा रसोई, एक करोड़ लोगों को पेंशन, शहरों में रोजगार आदि का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सभी योजनाएं ऐसी हैं जिनकी मदद से आम व्यक्ति पर महंगाई का प्रभाव कम होता है.
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि भरतपुर संभाग मुख्यालय है. हम चाहते हैं कि यहां पर अन्य संभाग मुख्यालयों की तरह ही विकास हो. यहां पर पानी की काफी समस्या थी, सीवरेज की समस्या है. अब यहां चंबल का पानी आ गया, मेडिकल कॉलेज आ गया, नर्सिंग कॉलेज भी आने वाला है. हम यहां बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, मेडिकल किसी चीज की कमी नहीं रहने देंगे. जोधपुर के भूंगरा में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना पर गहलोत ने दुख जताते हुए कहा कि पता नहीं ये दुखद घटना कैसे हो गई. मामले की पड़ताल के लिए जांच बैठाई गई है. हमारा प्रयास है कि भविष्य में इस तरह की दुखद घटना न हो.
पढ़ें.CM गहलोत का बड़ा ऐलान, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने का वादा
मंत्री पुत्र का ट्वीट चर्चा में
किसान सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पहुंचने से पहले पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि 'आज मुझे और मेरी मां को पुलिस द्वारा दफ्तर जाने से रोका जा रहा है. हमारा रास्ता ब्लॉक कर दिया है मंत्री सुभाष गर्ग ने. हमारा बस एक ही कसूर है कि हम श्री सचिन पायलट के साथ हैं. हम देखेंगे! चलो अब हाईवे ब्लॉक करते हैं।' यह ट्वीट काफी समय तक चर्चा का विषय बना रहा.
सुरक्षा में चूक
मुख्यमंत्री के वापस हेलीकॉप्टर से दिल्ली रवाना होने से पहले एक युवक हेलीपैड तक पहुंच गया. पुलिस वालों की नजर जैसे ही पड़ी उन्होंने युवक को तुरंत पकड़ लिया और उसे थाने ले गए. एसपी श्याम सिंह ने बताया कि युवक मंदबुद्धि है. उसके कागजात की जांच कराई गई है. उसकी मेडिकल जांच कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. युवक भीड़ में अंदर पहुंच गया था.
पढ़ें.राजस्थान का अगला बजट युवाओं और विद्यार्थियों पर केंद्रित होगा: सीएम गहलोत
670 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभा के दौरान जिले की 670 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि अभी 500 करोड़ की और भी योजनाएं हैं जिनका आगामी दिनों में लोकार्पण और शिलान्यास होना है. उससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यातायात चौराहे पर महाराजा सूरजमल स्मारक पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. एमएसजे कॉलेज ग्राउंड पहुंचकर प्रदर्शनी का उद्घाटन और अवलोकन किया. लाभार्थियों से मिले और बालिकाओं को स्कूटी भेंट की. किसान सभा में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नदबई विधायक जोगेंद्र अवाना आदि मौजूद रहे.
अग्निवीर योजना को कागज की तरह फाड़ देंगे
राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों से पूछे बिना काले कृषि कानून लाई, बिना पूछे नोटबंदी की और युवाओं से पूछे बिना अग्निवीर योजना लागू की. एक भी युवा को यह अग्निवीर योजना मंजूर नहीं है, कोई सहमत नहीं है. जयंत चौधरी ने कहा कि यदि हमें ताकत दोगे तो वर्ष 2024 में हम इस योजना को कागज के टुकड़े की तरह फाड़ देंगे.