भरतपुर. जिले के उच्चैन कस्बा में रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1511 करोड़ लागत की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास (Gehlot inaugurated development plans in Bharatpur) किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जनता को इस बात का एहसास है कि उनके विधायक उनके क्षेत्र में विकास कार्य कर रहे हैं. पूरे राजस्थान में इस बार कहीं भी सरकार विरोधी कोई लहर नहीं है. इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि जनता एक बार फिर हमें मौका देगी और इन विकास कार्यों को हम और मजबूती प्रदान करेंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उच्चैन कस्बा में सभी जरूरी विकास हुए हैं. विधायक जोगिंदर अवाना ने इस मामले में रुचि ली है तभी यह संभव हो पाया है. जनसभा में नदबई विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने 1511 करोड़ लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. जनसभा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
पढ़ें.जय श्री राम बोलकर लोगों को उत्तेजित करती है भाजपा, राम-सीता को नारे में भी अलग कर दिया : CM गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि चार साल के बाद पहली बार देख रहा हूं कि इस बार पूरे राजस्थान में कहीं भी सरकार विरोधी लहर नहीं है. जनता जानती है कि उनके विधायक और सरकार शानदार विकास कार्य करा रहे हैं. गहलोत ने कहा कि हमें एहसास है कि शायद इस बार जनता एक बार फिर हमें अवसर देगी ताकि हम इन विकास कार्यों को मजबूती दे सकें और नई योजनाएं ला सकें.
पढ़ें.करोड़ों रुपए खर्च कर राहुल गांधी की छवि खराब करने की कोशिश हुई, यात्रा ने सब ध्वस्त किया- अशोक गहलोत
इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भरतपुर स्थित हिंदी साहित्य समिति पहुंचे. यहां पर साहित्य समिति सदस्य और पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बजट की कमी से जूझ रही समिति की समस्याओं से अवगत कराया. इस पर मुख्यमंत्री गहलोत ने सभी को सहयोग का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री भरतपुर के ईष्ट देव किला स्थित बांके बिहारी मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने भगवान बांके बिहारी के दर्शन किए.
मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष 103 वर्षीय गिर्राज प्रसाद तिवारी से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछा. कार्यक्रमों के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, प्रभारी मंत्री रमेश मीणा, राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग, कैबिनेट मंत्री महेश जोशी और नदबई विधायक जोगिंदर अवाना मौजूद रहे.