एक मंच से मुख्यमंत्री गहलोत व रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने किया केंद्र पर हमला भरतपुर/दौसा.चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में है. सभी पार्टियों ने अपनी बात मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए, ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. इस बीच सोमवार को भरतपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस समर्थित राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार डॉ. सुभाष गर्ग के समर्थन में जनसभा आयोजित हुई. मंच से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने मिलकर केंद्र पर जम कर हमला बोला. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इंडिया गठबंधन आवश्यक है. लोकतंत्र खतरे में है, संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं. वहीं, गहलोत ने दौसा में भी जनसभा को संबोधित किया
सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार ने अनेक लोक कल्याणकारी योजनाएं संचालित करने के अलावा 7 गांरटियां भी दी हैं. सरकार बदलती है तो भाजपा इन सभी कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी. वहीं जयंत चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार लोकतांत्रिक परंपराओं की अवहेलना कर रही है और ऐसी सरकार फिर से सत्ता में नहीं आएगी.
पढ़ेंः प्रियंका की तल्ख टिप्पणी, बोलीं- मोदी की नीति किसानों से पैसे खींचो व बड़े-बड़े उद्योगपतियों को सींचने की है
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आज देश के सामने गंभीर खतरे हैं:केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि लोकतंत्र को खतरे में डाल दिया है, ईडी, इनकम टैक्स, मीडिया पर भी दबाव बना कर रखा है, जो स्वतंत्र रूप से कार्य नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए ऐसा कानून बनाया है, जिससे उनकी जमीन कुर्क नहीं हो, लेकिन केन्द्र सरकार ने किसानों को नुकसान पहुंचाने के लिए समर्थन मूल्य पर सरकारों की ओर से दिए जा रहे बोनस पर रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार ने जो कहा उसे करके दिखाया है. सरकार ने 3 लाख लोगों को नौकरी देने के अलावा ओपीएस कानून लागू किया, सरकारी कर्मचारियों को पेंशन योजना फिर शुरु की. उन्होंने यह भी बताया कि खाद्य सुरक्षा के पात्र परिवारों को 400 रुपए में गैस सिलैण्डर दिया जाएगा. गहलोत ने ईआरसीपी योजना को लेकर कहा कि इस योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करने के कारण 13 जिलों के किसानों को नुकसान हुआ है, लेकिन राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से ही इस योजना को शुरू करने का बीड़ा उठाया है.
जयंत बोले, योजनाओं के दम पर ही फिर सत्ता में आएगी सरकारःराष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं के दम पर ही पुनः सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा कि सरकार डंडे से नहीं चलती, लोकतांत्रिक अवहेलना करने वाली सरकार दोबारा कभी नहीं आती. सरकार वही आती है जो जनता का विश्वास जीतती है. सार्वजनिक जीवन में वह नेता एक बार झूठ बोलता है, वह कभी-कभी चल जाता है. बार-बार आपके बीच जाकर बड़ी-बड़ी बातें कहेंगे और झूठ बोलेंगे तो लंबे समय तक कामयाब नहीं होंगे.
पढ़ेंः पीएम मोदी का गहलोत सरकार पर तल्ख हमला, कहा- राजस्थान में चल रहा लूट तंत्र, पेट्रोल-डीजल की करेंगे समीक्षा
जयंत ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि कल अहमदाबाद में टीम इंडिया हार गई. इसके कई कारण हैं, लोग सोच रहे थे कि वहां जो लोग गए हैं, अगर वो जोर लगाते तो शायद जीत जाते, लेकिन हार गई, यह दुख की बात है. राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि इस बार का चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जा रहा है. यदि विकास हार गया तो लोगों का क्षेत्र में कराए जाने वाले विकास कार्यों से विश्वास हट जाएगा. उन्होंने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि केन्द्र धन्ना सेठों की पार्टी है, जिसने सेठों के करीब 17 लाख करोड़ के ऋणों माफ कर दिया, लेकिन किसानों, व्यापारियों व युवाओं की कोई चिंता नहीं है.
दौसा में भी गहलोत ने की सभाः सीएम अशोक गहलोत दौसा जिले की सिकराय विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस समय विपक्ष के लोग प्रदेश और दिल्ली से आ रहे हैं, लेकिन एक भी विपक्षी नेता मुद्दे की बात नहीं करता. उन्होंने कहा कि हमने राज्य के विकास को लेकर अच्छे कानून बनाए हैं. उन्होंने पेपर लीक को लेकर कहा कि पेपर लीक गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में भी हुए हैं. वहीं, राजस्थान में हमने पेपर लीक करने वालों को जेल के अंदर बंद किया है. साथ ही पेपर लीक के मामले में आरोपियों की बिल्डिंगों को भी बुलडोजर चलाकर गिरा दिया. पेपर लीक पर कानून भी बनाया है. जिसमें पेपर लीक करने वालों को आजीवन कारावास की सजा होगी. हिंदुस्तान में कहीं भी ऐसा कानून नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग बिना मतलब हमें बदनाम करते हैं, प्रदेश में जितने भी विपक्षी नेता आ रहे हैं, वो सिर्फ भड़काने वाली भाषा बोल रहे हैं.
पढ़ेंः प्रियंका की तल्ख टिप्पणी, बोलीं- मोदी की नीति किसानों से पैसे खींचो व बड़े-बड़े उद्योगपतियों को सींचने की है
मुद्दा महंगाई और बेरोजगारी पर कोई बात नहीं करताः इस दौरान उन्होंने जनसभा में कांग्रेस सरकार की ओर से चलाई गई योजनाओं के बारे में लोगों को बताया. साथ ही कहा कि विपक्ष के नेता मुद्दों पर बात नहीं करते. मुद्दा महंगाई का, बेरोजगारी का है, इसपर कोई बात नहीं करेगा.
विपक्ष के पास सरकार गिराना और बनाने का कामः साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दम है तो मुद्दों पर आकर चुनाव लड़ो, लेकिन इनका काम सिर्फ सरकार गिराना और बनाने का रह गया है. मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र की सरकार गिरा दी, लेकिन इनको राजस्थान की सरकार नहीं गिराने की टीस है.
गुर्जर समाज को भी साधाः संबोधन के दौरान गहलोत ने कहा कि "कुछ लोग गुर्जर समाज को भड़का रहे हैं. स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी बैंसला से मेरे काफी अच्छे संबंध रहे थे. जब उन्होंने शुरू में आरक्षण की मांग की थी, तो बीजेपी राज में 22 बार फायरिंग हुई और 72 लोगों की जान गई. इसके बाद मैं मुख्यमंत्री बना और कर्नल साहब से मेरी बात हुई. इसके बाद उन्होंने कितनी बार आंदोलन किए, कितनी बार पटरी पर बैठे, लेकिन हर बार शांति से वार्ता खत्म हुई. इसके बाद मैंने पहले 1 प्रतिशत आरक्षण समाज को दिया, बाद में 5 प्रतिशत दिया."