राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर के डीग थाने पर CLG मीटिंग, कलेक्टर और एसपी ने सुनी लोगों की समस्याएं - CLG meeting in Deeg

डीग कोतवाली में जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर के नेतृत्व में सीएलजी की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न समस्याओं पर बातचीत की गई. जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने नगरपालिका चुनावों के मद्देनजर मतदान बूथों का निरीक्षण किया

Dig news,  CLG meeting in Deeg
डीग कोतवाली में सीएलजी की बैठक

By

Published : Dec 6, 2020, 5:41 PM IST

डीग (भरतपुर). डीग स्थित थाना कोतवाली में सीएलजी की बैठक जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर के नेतृत्व में आयोजित हुई. जिसमें सीएलजी सदस्यों द्वारा कस्बे की विभिन्न समस्याओं और नगरपालिका चुनावों को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान सीएलजी सदस्यों ने कस्बे की टाऊन चौकी पर परिवादियों की एफआईआर दर्ज करवाने की व्यवस्था की मांग की.

वहीं, बरावली हत्याकांड का खुलासा करवाने, अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने और पुलिस नफरी बढ़ाने की मांग की गई. जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. कपूर ने सीएलजी सदस्यों को आस्वस्त करते हुए कहा कि कस्बे में नफरी बढ़ाने की प्रक्रिया शीघ्र ही की जाएगी. नगरपालिका में नया ईओ लगाने की जिला कलेक्टर से मांग रखी. इस मौके पर कस्बे में सड़क मरम्मत, गंदे पानी के निकासी की भी मांग की गई.

पढ़ें-भरतपुर: डीग में खुलेआम उड़ रही राज्य सरकार के आदेशों की धज्जियां, समस्या समाधान के नाम पर खुल रहे शैक्षणिक संस्थान

इससे पूर्व जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने नगरपालिका चुनावों के मद्देनजर मतदान बूथों का निरीक्षण किया. मतदान बूथों पर सभी बीएलओ को वोटर लिस्ट में नए नाम जोड़ने, संसोधन करने सहित कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही लोगों से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की. इस दौरान निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार, सीओ मदन लाल जैफ, थाना प्रभारी हवा सिंह मांगवा आदि अधिकारी और सीएलजी सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details