डीग.जिले के जालूकी क्षेत्र में बारात रवाना होने से पहले दो बच्चों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो आगे झगड़े में तब्दील हो गई. देखते ही देखते बच्चों के झगड़े में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान एक पक्ष ने बारात पर हमला कर दिया. इससे गुस्साया दूल्हा बारात को लेकर जालूकी थाने पहुंच गया. पीड़ितों की रिपोर्ट पर जालूकी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
बारातियों ने लगाए ये आरोप :थाना प्रभारी हीरालाल मीणा ने बताया, ''ये मामला जिले की जालूकी थाना क्षेत्र के सोमकी गांव का है, जहां सोमवार देर शाम गांव से एक बाराज निजाम नगर के लिए रवाना होनी थी. बाराती भी तैयार हो रहे थे, तभी बारात में शामिल एक बच्चे का गांव के दूसरे बच्चे से विवाद हो गया. बच्चों के बीच हुई कहासुनी ने झगड़े का रूप ले लिया और दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस बीच एक पक्ष के लोगों ने बारात पर हमला कर दिया. वहीं, बारातियों का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की है.''