राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: 'कांग्रेस के टिकट बंटवारे में हुआ बंदरबांट', शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से किए गए टिकट वितरण में बंदरबांट का आरोप लगाते हुए कांग्रेस शहर कमेटी के अध्यक्ष संजय शुक्ला ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. साथ ही उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने लोगों को टिकट दिया है. ऐसे कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं दिया जो जमीन से जुड़े हुए थे.

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, City Congress Committee president resigns

By

Published : Nov 5, 2019, 9:13 PM IST

भरतपुर. कांग्रेस शहर कमेटी के अध्यक्ष संजय शुक्ल ने मंगलवार को टिकट में हुए बंदरबाट से नाराज हो कर अपने पद से इस्तीफा दे दिया. संजय शुक्ला ने अपना स्तीफा प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और जिला अध्यक्ष को भेज दिया है.

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

जिसमें उन्होंने लिखा कि टिकट वितरण में जिस तरह से बंदरबाट हुआ है. उससे कांग्रेस का नगर निगम में बोर्ड बनाना असंभव है और इस गलत सिस्टम के खिलाफ अब पार्टी में काम करना उचित नहीं है इसलिए इस्तीफा दिया जा रहा है.

साथ ही संजय शुक्ला ने अपनी ही पार्टी टिकट वितरण को लेकर कई आरोप लगाए. साथ ही आरोपों में कई बड़े नेताओं का जिक्र भी किया लेकिन सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया. दरअसल, संजय शुक्ला ने हर वार्ड का एक प्रभारी बनाया था और उन्होंने काम करने वाले प्रत्याशियों की एक लिस्ट पार्टी के आलाधिकारियों को सौंपी थी.

पढ़ें- जयपुर : 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत आमेर पुलिस ने किया तीन नशेड़ियों को गिरफ्तार

लेकिन उसके बावजूद पार्टी ने कुछ ऐसे प्रत्याशियों को टिकट दिया जो नेताओं के चहेते थे. जिसकी वजह से शहर अध्यक्ष संजय शुक्ला ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने अपने लोगों को टिकट दिया है. ऐसे कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं दिया जो जमीन से जुड़े हुए थे. संजय शुक्ला ने कहा कि बड़े नेताओं ने ऐसे लोगों को टिकट दिया है जो पिछली बार 150 वोट लेकर आए थे. जिन प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है वो बुरी तरह से हारेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details