डीग (भरतपुर). भारतीय सिविल सेवा परीक्षा-2019 में 160वीं रैंक हासिल कर चिराग जैन ने जल महलों की नगरी डीग का नाम देशभर में रौशन किया है. MNIT जयपुर से मैकेनिकल में बीटेक करने वाले चिराग ने यह सफलता तीसरी बार में हासिल की है.
उन्होंने बताया की वर्ष-2015 में उनका एक नामी कंपनी में कैंपस सिलेक्शन हो गया. एक साल तक पुणे में नौकरी करने के बाद 2016 में उन्होंने भारतीय सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की और पहली बार में वह मेंस परीक्षा में रह गए.
दूसरी बार में वह इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाए. अब तीसरी बार में जाकर उन्हें यह सफलता मिली है. चिराग जैन का सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को संदेश है कि, वह कठिन परिश्रम के साथ-साथ धैर्य बनाए रखें.