डीग (भरतपुर). कस्बे के नगर मार्ग पर गुरुवार को ट्रक की टक्कर से घायल हुए बच्चे की रविवार रात को उपचार के दौरान आगरा के निजी अस्पताल में मौत हो गई. सोमवार को डीग के रेफरल अस्पताल में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
मृतक के परिजन ओमप्रकाश निवासी मौरा थाना वृंदावन जिला मथुरा ने बताया कि 18 जून को जगनी और उनका नाती अरुण कुमार गांव मुड़िया से भात देकर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे. इसी बीच पान्होरी गांव में एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी. टक्कर लगने से जगनी और अरुण घायल हो गए थे.
घायलों को डीग के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. लेकिन दोनों की गंभीर हालत के चलते उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शुक्रवार की रात को जगनी की उपचार के दौरान ही मौत हो गई थी.
पढ़ें-दौसा : देवर और भाभी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
वहीं रविवार की रात को घायल अरुण ने भी दम तोड़ दिया. जिसा सोमवार को डीग के राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया गया है. हेड कांस्टेबल रणधीर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के अनुसार इस मामले को लेकर मृतक जगनी के नाती केशव ने डीग थाने पर 19 जून को ट्रक नंबर आरजे-11 जीबी 4595 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.