भरतपुर.जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के कोलीपुरा के जंगल में करीब 2 माह पूर्व सिर में गोली मारकर हत्या करने के आरोपी शार्प शूटर छविराम ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने यहां जीतेंद्र उर्फ टल्लड की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी तभी से फरार चल रहा था.
पढ़ेंःभरतपुर डॉक्टर दंपती हत्याकांड के एक मुख्य आरोपी महेश ने करौली में किया सरेंडर, अनुज गुर्जर की तलाश जारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के फरह के गांव सनोरा से हत्या आरोपी शार्प शूटर छविराम सिंह ठाकुर पुत्र महावीरसिंह ठाकुर गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से एक बाइक भी जब्त की गई है.
इस संबंध में 21 मार्च 2021 को गांव ओल फरह मथुरा निवासी राधाचरन पुत्र रमेश लुहार ने गांव छविरामसिंह ठाकुर वगैराह 3-4 जनों के खिलाफ भतीजे की गोली मारकर हत्या कर लाश को गांव कोलीपुरा के जंगल में फेंक देने का मामला चिकसाना थाना में दर्ज कराया था.
पढ़ेंःउदयपुर : पति से झगड़े के बाद अपने 3 बच्चों को तालाब में फेंका, 2 की मौत, एक घायल
हत्या के मामले में आरोपी महेंद्र पुत्र देवीसिंह ठाकुर निवासी परखम मथुरा, विपिन कुमार पुत्र गयाप्रसाद लुहार निवासी सनोरा, गीता पत्नी नत्थीसिंह लुहार निवासी ओल को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है. मृतक जीतेंद्र उर्फ टल्लड की मां गीता ने ही बेटा की हत्या के लिए अपने दामाद को तीन लाख रुपए दिए थे. दो लाख रुपए में बेटा की हत्या के लिए शार्पशूटर छविराम ठाकुर को सुपारी दी गई थी.