कामां (भरतपुर). भरतपुर के कामां थाना पुलिस ने विधायक जाहिदा खान के पति जलीस खान के नाम से मुकदमों में राजीनामा कराने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. जिससे अन्य साथियों का पता लगाया जा सके.
ठगी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार कामां थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया, कि जुरहरा थाना के अहलबाड़ी निवासी जाकिर पुत्र हनीफ ने कामां थाने में एक मामला दर्ज कराया था. जिसमें उसने बताया कि उसका एक मामला जुरहरा थाने में दर्ज है, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से मुकदमे दर्ज हैं. उन मुकदमों का निस्तारण कराने के लिए एक व्यक्ति द्वारा फोन कर अपने आप को विधायक जाहिदा खान का पति और पूर्व प्रधान जलीस खान होना बताया.
पढ़ेंःखाली कुर्सियों के बीच शुरू हुआ घूमर फेस्ट, सिर्फ भूटान टीम ने लिया हिस्सा
जिसमें उसने कहा, कि मैं तुम्हारे मुकदमों में तुम्हारी मदद करूंगा और तुम्हारे मुकदमों को खत्म करवा दूंगा. उसके लिए 50 हजार रुपए देने होंगे. पीड़ित व्यक्ति के पास विधायक पति जलीस खान का मोबाइल नंबर मौजूद था. जिसके बाद उसने पूर्व प्रधान जलीस खान को फोन कर सारे मामले की जानकारी दी, तो पूर्व प्रधान जलीस खान ने मामले में तत्परता दिखाते हुए ऐसे ठग बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कहा.
जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति द्वारा पुलिस के सहयोग से ठग गिरोह का भंडाफोड़ कराया गया. जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने दबिश देकर दूसरे आरोपी को जुरहरा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. जिससे अन्य साथियों का पता लगाया जा सके.