कामां (भरतपुर).जिले में कामां क्षेत्र के पहाडी कस्बा के जलदाय विभाग कार्यालय के पीछे स्थित किन्नर हवेली में अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिसमें चोर वारदात को अंजाम देखर 10 लाख रुपये नगदी,10 किलो चांदी सहित 20 तोला सोना लेकर फरार हो गए.
थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि किन्नर गीता बाई ने मामला दर्ज कराया कि सभी किन्नर उत्तरप्रदेश के बृन्दावन में किन्नर समाज के सम्मेलन में गए हुए थे. जिसपर हवेली पर काम वाली सो रही थी.
पढ़ें:एयरफोर्स ऑफिसर की शादी से नगदी से भरा बैग चुरा ले गए बदमाश
वहीं, मंगलवार देर रात्रि करीब 2 बजे अज्ञात चोरों ने हवेली के दरवाजों का ताला और अलमारी के ताला तोड़ 10 लाख रुपए नगदी, 10 किलो चांदी सहित 20 तोला सोना लेकर पार हो गए. इसी के तहत किन्नरों को कामवाली ने फोन पर घटना की सूचना दी. जिसके बाद किन्नर हवेली पर पहुंचे जिसके बाद चोरी हुए सामान के सम्बंध में रिपोर्ट दर्ज कराई.