राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: कामां में किन्नरों की हवेली से 25 लाख का सोना-चांदी सहित नगदी चोरी, मामला हुआ दर्ज - कामां क्षेत्र के पहाडी कस्बे में चोरी

भरतपुर के कामां क्षेत्र के पहाडी कस्बा में किन्नर हवेली में अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिसमें चोर वारदात को अंजाम देखर 10 लाख रुपए नगदी, 10 किलो चांदी सहित 20 तोला सोना लेकर फरार हो गए.

bharatpur news, rajasthan news, भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
कामां में किन्नरों की हवेली से सोना-चांदी सहित नगदी चोरी

By

Published : Feb 24, 2021, 7:24 PM IST

कामां (भरतपुर).जिले में कामां क्षेत्र के पहाडी कस्बा के जलदाय विभाग कार्यालय के पीछे स्थित किन्नर हवेली में अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिसमें चोर वारदात को अंजाम देखर 10 लाख रुपये नगदी,10 किलो चांदी सहित 20 तोला सोना लेकर फरार हो गए.

कामां में किन्नरों की हवेली से सोना-चांदी सहित नगदी चोरी

थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि किन्नर गीता बाई ने मामला दर्ज कराया कि सभी किन्नर उत्तरप्रदेश के बृन्दावन में किन्नर समाज के सम्मेलन में गए हुए थे. जिसपर हवेली पर काम वाली सो रही थी.

पढ़ें:एयरफोर्स ऑफिसर की शादी से नगदी से भरा बैग चुरा ले गए बदमाश

वहीं, मंगलवार देर रात्रि करीब 2 बजे अज्ञात चोरों ने हवेली के दरवाजों का ताला और अलमारी के ताला तोड़ 10 लाख रुपए नगदी, 10 किलो चांदी सहित 20 तोला सोना लेकर पार हो गए. इसी के तहत किन्नरों को कामवाली ने फोन पर घटना की सूचना दी. जिसके बाद किन्नर हवेली पर पहुंचे जिसके बाद चोरी हुए सामान के सम्बंध में रिपोर्ट दर्ज कराई.

घर में सो रहे लोगों को नहीं लगा चोरी का पता...

हवेली में चोरी की सूचना हवेली के बाहर कमरे में सो रहे पति-पत्नी को तब लगी. जब नींद खुलने पर हवेली का दरवाजा खुला देखा. इसके बाद पूरे मोहल्ले को सूचित किया गया. वहीं हवेली में चोरी की सूचना किन्नरों को मोबाइल फोन पर दी गई.

हवेली पर सो रही श्वान को किया बेहोश...

किन्नरों की हवेली में चोरी करने पहुंचे चोरों ने चोरी करने से पहले हवेली के पास सो रही एक श्वान को कुछ खिलाकर बेहोश कर दिया गया. जिसके बाद हवेली के बाहर एक कमरे में सो रहे चौकीदारों की भी नींद नही खुल गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details