कामां (भरतपुर).कामां कस्बा के विमल कुंड के पास चामुंडा माता मंदिर में चोरों ने महंत को कमरे में बंद कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित महंत ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू की है.
मंदिर महंत गोविंद दास बाबा ने बताया कि मंदिर में 5 से 6 अज्ञात व्यक्ति रात में पीछे से दीवार कूदकर घुस गए और डरा धमका उन्हें कमरे में बंद कर दिया और गेट पर दो व्यक्ति हथियार और लाठी लेकर खड़े थे. वहीं, 3 से 4 लोगों ने कमरों में घुसकर संदूक और झोली में रखे सिंगार के कपड़े, आभूषण और झूले में रखी नकदी करीब 50 हजार रुपए अपने साथ ले गए.