राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Theft in Nadbai : भरतपुर में चोरों का आतंक: नदबई में सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी की पार - नदबई में सोने-चांदी के आभूषण चोरी

भरतपुर के नदबई में चोरों ने एक मकान में धावा बोल नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चुरा (Gold and Silver ornaments theft in Nadbai) लिए. पीड़ित के अनुसार, चोर घर में रखे दो बक्से चुरा ले गए, जिनमें कीमती सामान और नकदी थी. इनमें सोने-चांदी के आभूषणों सहित 60 हजार रुपए नकद थे.

सोने चांदी के आभूषण सहित नकदी की पार
सोने चांदी के आभूषण सहित नकदी की पार

By

Published : Jan 9, 2022, 4:44 PM IST

नदबई (भरतपुर). कस्बे में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. कस्बे के वेयर हाउस रोड कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति के घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया. जहां अज्ञात चोरों ने नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषण (Cash and expensive ornaments theft in Nadbai) पर हाथ साफ किया. पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नदबई थाने में मामला दर्ज कराया है.

पुलिस के अनुसार महेश चंद ने मामला दर्ज कराया है कि रात को वह अपने दूसरे कमरे में सो रहा था. अज्ञात चोरों ने पास वाले कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखे दो सूटकेस व दो बक्सों को चोरी कर ले गए. जिसमें सोने की चार अंगूठी, एक लड़, झुमकी, सोने के कुंडल, सोने के टॉप्स सहित दो मरदानी अंगूठी व चांदी की 500 ग्राम कौदनी, 250 ग्राम की पाजेब सहित 60 हजार रुपए की नकदी थी.

पढ़ें:ATM Loot Attempt In Jodhpur : पीएनबी का एटीएम लूटने का प्रयास, तोड़ी मशीन

पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपियों का सुराग लगाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. आपको बता दें कि कस्बे में चोरी की घटनाएं के चलते पुलिस गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. कस्बे में लगातार हो रही चोरियों से लोगों में भय व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details