नदबई (भरतपुर). कस्बे में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. कस्बे के वेयर हाउस रोड कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति के घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया. जहां अज्ञात चोरों ने नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषण (Cash and expensive ornaments theft in Nadbai) पर हाथ साफ किया. पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नदबई थाने में मामला दर्ज कराया है.
पुलिस के अनुसार महेश चंद ने मामला दर्ज कराया है कि रात को वह अपने दूसरे कमरे में सो रहा था. अज्ञात चोरों ने पास वाले कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखे दो सूटकेस व दो बक्सों को चोरी कर ले गए. जिसमें सोने की चार अंगूठी, एक लड़, झुमकी, सोने के कुंडल, सोने के टॉप्स सहित दो मरदानी अंगूठी व चांदी की 500 ग्राम कौदनी, 250 ग्राम की पाजेब सहित 60 हजार रुपए की नकदी थी.