राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bharatpur Rape Case : बालिकाओं से दुष्कर्म कर अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने मामला, सामने आई ये चौंकाने वाली हकीकत - Bharatpur Latest News

राजस्थान के भरतपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. कामां में आरोपियों ने नाबालिग बालिकाओं से दुष्कर्म कर अश्लील फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यहां जानिए पूरा मामला.

Bharatpur Rape Case
बालिकाओं से दुष्कर्म कर अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने मामला

By

Published : Jun 6, 2023, 3:54 PM IST

कामां (भरतपुर). मेवात क्षेत्र में नाबालिग बालिकाओं से दुष्कर्म कर अश्लील फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करना एक फैशन बन गया है. ऐसे ही सनसनीखेज दो मामले कामां क्षेत्र में सामने आए हैं. जिसमें जुरहरा थाना क्षेत्र की बालिका ने हथियार के बल पर जबरन दुष्कर्म कर अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने के आरोप लगाए हैं. माता-पिता ने जुरहरा थाने पर पहुंच कर 3 जून को मामला दर्ज कराया है. डीएसपी प्रदीप यादव दोनों ही मामले की जांच प्रारंभ कर आरोपियों की तलाश में जुट गए हैं.

दरअसल, कामां क्षेत्र में नाबालिग बालिकाओं के साथ दुष्कर्म के दो मामले सामने आए हैं, जिनमें एक मामला जुरहरा थाना क्षेत्र का है. जिसमें नाबालिक बालिका बाथरूम करने गई थी. इसी दौरान रास्ते में खड़े दो ऑनलाइन ठग बदमाशों की नजर बालिका पर पड़ गई, जिन्होंने बंदूक की नोक पर दुष्कर्म कर अश्लील फोटो खींच लिए. जिसके बाद एक युवक लगातार नाबालिग बालिका को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा.

पढ़ें :पत्नी की हत्या के मामले में सजा काटी, अब महिला से दुष्कर्म के आरोप में कारपेंटर गिरफ्तार

आरोपी युवक ने नाबालिग बालिका को धमकी भी दी कि अगर उसने बात का विरोध किया और किसी से कहा तो पीड़िता को जीने लायक नहीं छोड़ेंगे. उसके जीवन को खराब कर देंगे. आरोपी के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. ऑनलाइन ठगी का काफी पैसा है. बालिका ने विरोध किया तो आरोपी ने नाबालिग बालिका को धमकी देने के बाद फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पता चलने पर पीडिता के माता-पिता ने जुरहरा थाने पर पहुंच कर मामला दर्ज कराया.

दूसरा मामला कामां थाना क्षेत्र का है, जिसमें नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म कर बदमाशों ने फोटो-वीडियो वायरल कर दिया. इस मामले में 2 जून को एफआईआर दर्ज की गई. कामा एवं जुरहरा थाना पुलिस के अलग-अलग मामले दर्ज करने के बाद डीएसपी प्रदीप यादव ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है. दोनों ही नाबालिग बालिकाओं का राजकीय अस्पताल में महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में मेडिकल मुआयना करा कर बयान दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

दुष्कर्म के मामलों की जांच की जा रही है. मेडिकल मुआयना कराकर बयान दर्ज किए गए हैं. घटनास्थल का भी निरीक्षण किया है. शीघ्र ही मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी-प्रदीप यादव, कामां डीएसपी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details