राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Teacher Beats Dalit Boy : कैम्पर से पानी पीने पर दलित छात्र की पिटाई करने वाला शिक्षक गिरफ्तार - Bharatpur Crime News

भरतपुर के बयाना कस्बा में स्थित सरकारी स्कूल में कैम्पर से पानी पीने पर दलित छात्र की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
दलित छात्र की पिटाई करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2023, 6:11 PM IST

Updated : Sep 10, 2023, 6:45 PM IST

दलित छात्र की पिटाई करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

भरतपुर.जिले के बयाना कस्बा में राजकीय विद्यालय में कैम्पर से पानी पीने पर दलित छात्र की पिटाई करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है. साथ ही दलित छात्र का सरकारी अस्पताल में मेडिकल भी कराया गया, जिसमें उसके शरीर पर मारपीट और चोट के निशाने की पुष्टि हुई है.

बयाना थाना के एएसआई थान सिंह ने बताया कि एक दलित छात्र के साथ शुक्रवार को कस्बे के राजकीय विद्यालय के शिक्षक ने मारपीट की थी, इसका मामला दर्ज हुआ था. आरोपी शिक्षक गंगाराम को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित दलित छात्र का बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल कराया गया. डॉ. महेश धाकड़ ने दलित छात्र का मेडिकल किया. उन्होंने बताया कि छात्र के शरीर पर चोट के दो निशान मिले हैं. चोट सामान्य थी, कोई गंभीर चोट नहीं थी.

पढे़ें. राजस्थान में दलित बच्चे ने मटके से पानी पीया तो शिक्षक ने बुरी तरह पीटा, समाज के लोगों ने किया रोड जाम

यह था मामला :थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार एक दलित विद्यार्थी ने शुक्रवार को स्कूल की टंकी में पानी खत्म होने पर दो अन्य छात्रों के साथ शिक्षकों के कैम्पर में से पानी पी लिया था. इसी बात को लेकर शिक्षक गंगाराम ने दलित छात्र को खड़ा करके डंडा और घूंसे से पिटाई कर दी. घटना से गुस्साए भीम आर्मी और समाज के लोगों ने शनिवार को स्कूल में घुसकर शिक्षक के साथ मारपीट की और बाद में रोड जाम कर दिया था.

स्कूल में कोई छुआछूत नहीं :इस संबंध में राजकीय विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य नवल सिंह कोली ने बताया कि 8 सितंबर को वह 8वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ा रहे थे. इसी दौरान वो बाहर आए तो शिक्षक गंगाराम एक विद्यार्थी को डांट रहे थे. जब उनसे डांटने की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि विद्यार्थी पीने के पानी को व्यर्थ बहा रहा था. नवल सिंह कोली के अनुसार वो खुद एससी वर्ग से हैं. स्कूल में किसी तरह की छुआछूत और जातपात नहीं है. सभी छात्र और शिक्षक कैम्पर में से पानी पीते हैं. वहीं, सहपाठी छात्र-छात्राओं ने दलित छात्र के साथ मारपीट करने की बात कही है.

Last Updated : Sep 10, 2023, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details