भरतपुर.जिले के आदिबद्री धाम और कनकांचल पर्वत को बचाने एवं खनन के खिलाफ आंदोलन के दौरान संत विजय दास के आत्मदाह करने के मामले में मंगलवार को साधु-संतों ने खोह थाने में परिवाद दिया (Complaint in saint Vijay Das self immolation case) है. संतों ने राज्यमंत्री जाहिदा खान, खान मंत्री प्रमोद भाया जैन और मंत्री रामलाल जाट समेत 5 के खिलाफ नामजद परिवाद देते हुए कार्रवाई की मांग की है. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज करने से पहले इसे उच्चाधिकारियों के पास मार्गदर्शन के लिए भेजा है.
मान मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष राधाकांत शास्त्री, बाबा गोपेश ने परिवाद देते हुए संत विजय दास के आत्मदाह के पीछे राज्य मंत्री जाहिदा खान समेत दो अन्य मंत्रियों एवं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है. साधु-संतों ने परिवाद में लिखा है कि पर्वतों को बचाने के लिए बीते 12 वर्ष से आंदोलन चल रहा है, लेकिन सरकार ने कभी सुनवाई नहीं की. आरोप है कि 10 माह पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोनों पर्वत क्षेत्रों को वन क्षेत्र में शामिल करने पर सहमति भी जता दी थी.