भरतपुर.जिले की मथुरा गेट थाना पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन को लेकर हरि गिरि भोले बाबा और उनके 150 अनुयायियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसमें कुछ लोग नामजद भी हैं. मथुरा गेट थाने से 500 मीटर दूरी पर गुरुवार को बाबा के अनुयायियों की भीड़ इकट्ठा हुई थी. इस दौरान बाबा के अनुयायियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई थीं.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को शहर के प्रदीप हॉस्पिटल में हरि गिरी भोले बाबा अपने इलाज के लिए आये थे. बाबा के अनुयायियों का इसका पता चला तो वहां उनके अनुयायियों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती हुई देखी गईं. इस घटना के बाद मथुरा गेट थाना पुलिस ने हरि गिरी भोले बाबा सहित करीब 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पढ़ें-जयपुर के कालावाड़ में युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, हरि गिरी भोले बाबा अपने हार्ट के इलाज के लिए अक्सर प्रदीप हॉस्पिटल पर आते रहते हैं. 11 मई को भी वह रूटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल आए थे. इस बात की जानकारी मिलने पर उनके काफी संख्या में उनके अनुयायी एकत्रित हो गए. जिसके बाद मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटाया. जिसके बाद पुलिस ने हरि गिरि भोले बाबा सहित 150 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया. आगे पुलिस की जांच जारी है.
पढ़ें-भरतपुरः धर्मगुरु के अनुयायियों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, पुलिस मूक दर्शक बनी रही