भरतपुर. जिले के जनाना अस्पताल में बुधवार को एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. बुधवार को अस्पताल के NICU वार्ड से 2 नवजात शिशुओं को बदल दिया गया, जिसके बाद एक व्यक्ति दूसरे की नवजात बच्ची को लेकर अपने घर चला गया और थोड़ी देर बाद जब बच्ची के पिता अपनी बच्ची को दूध पिलाने के लिए NICU वार्ड में गए तो पता चला कि उसकी बच्ची को किसी और के साथ घर भेज दिया गया है.
घटना की जानकारी लगने के बाद विकास को अस्पताल प्रशासन की तरफ से फोन किया गया और सारी बात बताई गई, जिसके बाद विकास नामक व्यक्ति बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचा और परेशान पिता को उसकी बच्ची मिल पाई. दरअसल, मंगलवार को पिंकी पति विकास जनाना अस्पताल में भर्ती हुए थे और मंगलवार को पिंकी ने एक बच्ची को जन्म दिया. लेकिन नवजात बच्ची को किसी प्रकार की दिक्कत होने के कारण उसे NICU वार्ड में भर्ती कर दिया गया. वहीं, बुधवार को जनाना अस्पताल में पिंकी पति मनोज भी भर्ती हुए थे, जो कि शहर के नई मंडी के रहने वाले हैं.
पढ़ें-भरतपुर: डीग में मूलभूत सुुविधाओं से वंचित भील जनजाति, अब बारिश ने बढ़ाई परेशानी...
मनोज की पत्नी ने बुधवार को एक बच्ची को जन्म दिया, जिसके बाद बच्ची को किसी प्रकार की दिक्कत होने के कारण उसे भी NICU वार्ड में भर्ती किया गया. लेकिन जब बुधवार को विकास अपनी बच्ची को लेने NICU वार्ड में पहुंचा तो उसे मनोज की बच्ची को थमा दिया गया. जिसके बाद विकास मनोज की बच्ची को लेकर अपनी पत्नी पिंकी के साथ घर चला गया.