राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शराब से भरी स्कॉर्पियों गाड़ी जब्त, आरोपियों की तलाश शुरू - Campaign against illegal liquor sale

भरतपुर के कामां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरा एक स्कॉर्पियों गाड़ी जब्त की है. जहां चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी तालाश पुलिस कर रही है.

अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान, Campaign against illegal liquor sale
अवैध शराब से भरा एक स्कॉर्पियों जब्त

By

Published : May 16, 2021, 10:22 AM IST

कामां (भरतपुर).थाना पुलिस ने इन-दिनों अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध अभियान चला रखा है. जिसके अंतर्गत पुलिस गश्त के दौरान अवैध शराब लेकर जा रही एक स्कॉर्पियों गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर भारी मात्रा में शराब को बरामद किया है. साथ ही मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

अवैध शराब से भरा एक स्कॉर्पियों जब्त

कामां थानाधिकारी जमील खान ने बताया कि कामां थाना पुलिस की ओर से लगातार अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई और डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देशन में अभियान चला रखा है. कामां थाने पर तैनात एएसआई हरवीर सिंह कामां कस्बा सहित थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे.

गश्त के दौरान विलौद गांव में पुलिस की गाड़ी को को देखकर एक स्कार्पियों सवार चालक भाग गया. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को चेक किया गया, तो गाड़ी में 108 बीयर की बोतल, 144 ढोला-मारू के क्वार्टर, 48 क्वार्टर ग्रीन लेवल के गाड़ी से बरामद किए गए. जिसके बाद गाड़ी को अवैध शराब सहित जब्त कर थाने ले आए और मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई.

पढ़ें-अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में बेहतर प्रबंधन लेकिन अभी करनी होगी और मेहनत: हरीश चौधरी

धड़ल्ले से हो रही है अवैध शराब की बिक्री

कामां क्षेत्र में लॉकडाउन लगा होने के बाद भी धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही है. स्थानीय लोगों की ओर से जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन को कार्रवाई कराने की अनेकों बार मांग की जा चुकी है, लेकिन अब कार्य विभाग की ओर से कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती, जिसे लेकर भी लोगों ने नाराजगी जाहिर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details