कामां (भरतपुर).थाना पुलिस ने इन-दिनों अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध अभियान चला रखा है. जिसके अंतर्गत पुलिस गश्त के दौरान अवैध शराब लेकर जा रही एक स्कॉर्पियों गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर भारी मात्रा में शराब को बरामद किया है. साथ ही मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
कामां थानाधिकारी जमील खान ने बताया कि कामां थाना पुलिस की ओर से लगातार अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई और डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देशन में अभियान चला रखा है. कामां थाने पर तैनात एएसआई हरवीर सिंह कामां कस्बा सहित थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे.
गश्त के दौरान विलौद गांव में पुलिस की गाड़ी को को देखकर एक स्कार्पियों सवार चालक भाग गया. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को चेक किया गया, तो गाड़ी में 108 बीयर की बोतल, 144 ढोला-मारू के क्वार्टर, 48 क्वार्टर ग्रीन लेवल के गाड़ी से बरामद किए गए. जिसके बाद गाड़ी को अवैध शराब सहित जब्त कर थाने ले आए और मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई.