राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: डीग में बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर, 3 गंभीर घायल - Bharatpur road accident news

भरतपुर के डीग में कार ने 3 बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल बाइक सवारों को एंबुलेंस ने डीग अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज जारी है.

Bharatpur road accident news, भरतपुर सड़क हादसा न्यूज
बाइक सवारों को कार ने मारी टक्कर

By

Published : Aug 2, 2020, 9:08 PM IST

डीग (भरतपुर).कस्बे में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिसमें कार ने 3 बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हादसे के बाद घायल बाइक सवारों को एंबुलेंस की सहायता से डीग अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी का इलाज जारी है.

हादसा डीग के गांव श्योरावली कॉलोनी में घटित हुआ. एक युवक की गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भरतपुर रेफर कर दिया. जबकि बाकी 2 युवकों का इलाज डीग में जारी है. घायल युवक के अनुसार 3 लोग रामवीर जाटव, अमित जाटव और हेमराज डीग आ रहे थे. इसी बीच पीछे से आ रही एक बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी.

पढ़ें-अंता में नेशनल हाईवे 27 पर दो वाहनों में भिड़ंत, 2 लोग घायल

टक्कर लगने से तीनों बाइक सवार गड्ढे में जा गिरे, और बोलेरो गाड़ी वाला मौके से फरार हो गया. इस घटना को देखकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने एंबुलेंस को फोन कर बुलाया, जिसके बाद घायलों को डीग अस्पताल में पहुंचाया गया. गंभीर हालत के चलते रामवीर पुत्र कमल सिंह जाटव उम्र 24 वर्ष निवासी श्योरावली कॉलोनी को जिला अस्पताल भरतपुर रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details