भरतपुर. जिले के गुंसारा गांव के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार से साबोरा की तरफ आ रही कार अचानक पेड़ से टकरा गई. जिसमे बैठी 5 महिला और 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में घायल हुए लोगों को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन, इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया. बाकी सभी घायलों का आरबीएम अस्पताल में इलाज जारी है.
इलाज के दौरान एक महिला ने तोड़ा दम
जानकारी के मुताबिक साबोरा तहसील कुम्हेर के रहने वाले एक ही परिवार के लोग घर की एक महिला लाजो देवी को दिखाने सौंख गांव गए थे. लेकिन, सौंख से लौटते समय गुंसारा गांव के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से जा टकराई. जिसके बाद कार में बैठे 5 महिला और 2 पुरुष बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से सभी को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन, कुंन्नो देवी नाम की एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.