भरतपुर.अमेरिका के दो नागरिक अपने पालतू कुत्ते के साथ सेलबोट से समंदर के रोमांच पर (Captain Neeraj Chaudhary of Bharatpur) निकले थे, लेकिन समुद्री तूफान में फंस गए. जिसके बाद पांच दिनों तक दोनों अपने कुत्ते के साथ भूखे भटकते रहे. इसी बीच हॉन्गकॉन्ग के जहाज सिल्वर मुना पर तैनात कैप्टन नीरज चौधरी ने दोनों को देख लिया. इसके बाद उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों अमेरिकी नागरिकों और उनके पालतू कुत्ते की जान बचाई. कैप्टन नीरज मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर के निवासी हैं, जो इन दिनों हॉन्गकॉन्ग के शिप सिल्वर मुना पर तैनात हैं. वहीं, इस घटना की सूचना कैप्टन नीरज के पिता व सेवानिवृत्त इंजीनियर सरदार सिंह ने मीडिया को दी.
यह थी घटना: असल में अमेरिकी नागरिक केविन हाइड (65) और जो डिटोमासो (76) अपनी सेलबोट से समुद्री रोमांच पर निकले थे. दोनों के साथ उनका पालतू कुत्ता (saved lives of two American citizens) भी था. समुद्री तूफान में फंसने से दोनों खासा परेशान थे और बीते पांच दिनों से मदद की ताक में थे. इस दौरान उनकी सेलबोट का ईंधन भी खत्म हो चुका था. जिसके कारण सेलबोट का रेडियो और नेविगेशन भी काम नहीं कर रहे थे.