कामां (भरतपुर). हरियाणा से रविवार सुबह एक आईसर कैंटर गाड़ी चोरी हो गई थी.पहाड़ी थाना क्षेत्र में गांव कनवाड़ी के जंगल में गाड़ी खड़ी मिली. कामां पुलिस की सहायता से ये गाड़ी बरामद हुई है.
कामां थानाधिकारी दौलत साहू ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि हरियाणा के फरीदाबाद से चोरी हुई गाड़ी की जीपीएस लोकेशन कामां क्षेत्र में दिख रही है. जिस पर डीएसपी प्रदीप यादव ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके बाद थाने पर तैनात एएसआई शेर सिंह को पुलिस जाब्ते के साथ रवाना कर दिया. जिस पर जीपीएस लोकेशन के आधार पर एएसआई शेर सिंह पहाड़ी थाना क्षेत्र के कनवाडी गांव पहुंच गए, जहां पहाड़ी थाना पुलिस को भी मौके पर बुला लिया.
वहीं हरियाणा पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां आसपास करीब एक घंटे की मशक्कत करने के बाद संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फसल के बीच में खड़ी आईसर कैंटर गाड़ी को बरामद कर लिया. चोर फसल का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल रहे.