राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : पंचायत चुनाव हारने वाले प्रत्याशी ने की मारपीट और फायरिंग ! - भरतपुर न्यूज

भरतपुर के मलाह ग्राम पंचयात में ग्रामीणों ने हारे प्रत्याशी पर फायरिंग और मारपीट का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

भरतपुर न्यूज, firing in bharatpur, bharatpur news, भरतपुर पंचायत चुनाव
चुनावी हार के बाद मारपीट और फायरिंग

By

Published : Jan 24, 2020, 9:58 AM IST

भरतपुर.जिले के एक ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने गुरुवार रात को एक पराजित प्रत्याशी और उसके परिजनों पर मारपीट और फायरिंग करने का आरोप लगाया है. कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम रात को पुलिस के साथ गांव की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे.

चुनावी हार के बाद मारपीट और फायरिंग का आरोप

जिले में देर रात करीब 10:30 बजे जिला कलेक्टर नथमल डिडेल के निवास पर ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहनों में भरकर ग्रामीण पहुंच गए. मलाह ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का कहना है, कि सरपंच चुनाव का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया. जिसमें दौलत राम गुर्जर विजयी रहा. विजयी प्रत्याशी और ग्रामीणों का आरोप है, कि हारे हुए प्रत्याशी आत्मप्रकाश और उसके परिजनों ने बुधवार रात को फायरिंग की.

गुरुवार रात को भी हारे हुए प्रत्याशी ने लोगों के साथ मारपीट की और फिर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण वाहनों से जिला कलेक्टर के निवास पर शिकायत करने पहुंचे. ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने एसडीएम संजय गोयल को मौके पर जाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें. आरबीएम जिला अस्पताल में अब बिना चीरा फाड़ी के हो सकेंगे हड्डी के जटिल ऑपरेशन, दानदाताओं ने दी सी-आर्म मशीन

वहीं कलेक्टर निवास के बाद ग्रामीण एसडीएम संजय गोयल के निवास पर पहुंचे. जहां से जिला कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम गोयल रात को ही पुलिस के साथ गांव की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे.

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत सेवर पंचायत समिति के ग्राम मलाह में 22 जनवरी को मतदान हुआ था. जिसके बाद यहां विवाद के हालात पैदा हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details