कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र के जुरहरा थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद है. बादमाशों ने OLX पर ट्रैक्टर का विज्ञापन देकर उत्तर प्रदेश मेरठ निवासी 6 युवकों से 4 लाख रुपए और 3 मोबाइल सहित अन्य कागजात छीन लिए. जिसकी सूचना पीड़ित युवकों ने जुरहरा थाना पुलिस को दी.
युवकों से लूटे चार लाख और तीन मोबाइल जानकारी के अनुसार बादमाशों ने OLX पर महिंद्रा ट्रैक्टर का विज्ञापन डाला था. जिसे देख कर गांव नागौरी थाना फलावदा जिला मेरठ निवासी युवकों ने संपर्क किया. जिस पर बादमाशों ने मोहिंदर पवार पुत्र सतबीर सिंह निवासी नागौरी जिला मेरठ, रामवीर सिंह पुत्र जयपाल सिंह, मनमोहित पुत्र वीरसेन, अंकित कुमार पुत्र ओमवीर सिंह, दीपक बृजपाल, सतवीर पुत्र जिलेसिंह निवासी नागौरी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को झांसा देकर 3 लाख रुपए में महिंद्रा ट्रैक्टर का सौदा तय करके होडल हरियाणा बुलाया.
पढ़ें. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ कल्पना शर्मा से ईटीवी भारत की खास बातचीत...कहा- छात्र देश के भावी कर्णधार
जिस पर मेरठ निवासी युवक होडल पहुंच गए जहां बादमाशों का एक साथी उन्हे अपने साथ ले गया. वहीं हरियाणा और राजस्थान सीमा के पास जुरहरा थाना क्षेत्र के घोसिंगा-बहरदारपुर के जंगलों में बदमाशों ने युवकों को हथियार दिखा कर 4 लाख रुपए और 3 मोबाइल सहित अन्य कागजात छीन लिए. जिसके बाद पीड़ित युवक जुरहरा थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर बदमाशों की तलाश के लिए टीम रवाना कर दी.
OLX पर विज्ञापन देकर ग्राहकों को बुला कर बदमाश वारदात को अंजाम देते है. इन दिनों मेवात में टटलू (ठग) गिरोह के सदस्य अलग अलग तरीके से वारदात को अंजाम देने लग गए है. इन दिनों टटलू गिरोह के द्वारा OLX के जरिए विज्ञापन देकर ग्राहकों को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया जाता है.