राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में कैबिनेट मंत्री ने की जनसुनवाई, धौलपुर में बजरी कांड को लेकर कही ये बात - बीजेपी

भरतपुर के सर्किट हाउस में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने धौलपुर में बजरी कांड को लेकर कहा कि बजरी माफिया धौलपुर में बजरी चोरी कर रहे थे. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी थी.

भरतपुर न्यूज, bharatpur news, rajsathan news, राजस्थान न्यूज, केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह, धौलपुर में बजरी कांड
कैबिनेट मंत्री ने की जनसुनवाई...

By

Published : Jan 31, 2020, 3:04 PM IST

भरतपुर.जिले के सर्किट हाउस में कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने जनसुनवाई की है. उन्होंने धौलपुर में बजरी कांड को लेकर कहा कि बजरी माफिया धौलपुर में बजरी चोरी कर रहे थे और जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी. वहीं पुलिस ने जबाबी फायरिंग की तो उसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. लेकिन धौलपुर के विधायक मलिंगा ने आईजी लक्ष्मण गौड़ पर जो भी आरोप लगाए हैं.

कैबिनेट मंत्री ने की जनसुनवाई...

उस पर कैबिनेट मंत्री ने इस मामले पर कहा है, कि मलिंगा एक वरिष्ठ विधायक हैं, और वे वरिष्ठ अधिकारी पर आरोप लगा रहे हैं ये उनके बीच की बात है. वे किस बात पर उन पर आरोप लगा रहे हैं ये भी मुझे पता नहीं है. लेकिन बजरी खनन सुप्रीम कोर्ट ने पूरी तरह बैन है और अगर दिन-दहाड़े बजरी माफिया बजरी का खनन करेंगे तो सरकार इसे बिल्कुल बर्दास्त नहीं करेगी.

पढ़ें:विधायक किस तरह के सवाल पूछ सकता है, इसको लेकर Speaker ने जारी किए दिशा-निर्देश

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, राजस्थान की जनता को मुश्किल से ही कुछ मिल पायेगा. क्योंकि केंद्र की सर्किन सोच है और केंद्र सरकार ये नही चाहती है कि इस प्रदेश में और किसी पार्टी का राज है. उसके लिए कोई सहायता दी जाए. लेकिन उम्मीद है कि जो देश भर में स्कीम लागू होगी, उनमें निश्चित रूप से बेरोजगारों, किसानों और व्यापारियों के लिए कुछ न कुछ सुधार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:बैंक कार्मिकों की दो दिवसीय हड़ताल के चलते हाड़ौती में 250 ब्रांच बंद, करोड़ों का कामकाज प्रभावित

क्योंकि आम चुनावों में पांच स्टेट तो बीजेपी के हाथ से गई है और अब दिल्ली भी बीजेपी के हाथ से जा रही है. तो उनकी तो जमीन खिसक रही है. इसलिए मुझे विश्वास है कि कुछ न कुछ जनता का भला होगा. साथ ही उन्होंने जनसुनवाई पर कहा कि आज तक जो भी जनसुनवाई होते आई है. उन पर अधिकारी ध्यान नहीं देते है. अगर किसान और आम आदमी की समस्या का समाधान नहीं होता है तो, यह अच्छी बात नहीं है. इसलिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जो भी लोगों की समस्या है. उन पर जल्द से जल्द कारवाई की जाए. इससे जनता को फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details