राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

व्यापारियों के सम्मान और साथ के बिना प्रदेश में औद्योगिक विकास संभव नहीं है: चंद्रशेखर मूथा - Commercial tax department

वाणिज्यिक कर विभाग की ओर से शुक्रवार को शहर के एक निजी होटल में संभाग स्तरीय व्यवहारी संवाद एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि शीर्ष के करदाताओं का सम्मान प्रदेश में उद्योगों को आकर्षित करने और इंवेस्टमेंट को बढ़ाने के लिए सराहनीय कदम है.

वाणिज्यिक कर विभाग, Commercial tax department
वाणिज्यिक कर विभाग

By

Published : Dec 20, 2019, 11:06 PM IST

भरतपुर. वाणिज्यिक कर विभाग की ओर से शुक्रवार को शहर के एक निजी होटल में संभाग स्तरीय व्यवहारी संवाद एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरतपुर के संभागीय आयुक्त चंद्रशेखर मुथा ने कहा कि सरकार ने यह पहली बार माना है कि व्यापारियों और व्यवसायियों के सम्मान और साथ के बिना औद्योगिक विकास संभव नहीं है.

व्यवहारी संवाद एवं सम्मान समारोह का आयोजन

उन्होंने कहा कि व्यापारियों का प्रतीकात्मक सम्मान उनका मनोबल बढ़ेगा और प्रदेश में औद्योगिक विकास के नए रास्ते खोलेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि शीर्ष के करदाताओं का सम्मान प्रदेश में उद्योगों को आकर्षित करने और इंवेस्टमेंट को बढ़ाने के लिए सराहनीय कदम है.

सरकार की ओर से प्रदेश के व्यापारियों को जितना प्रोत्साहित किया जा रहा है. उससे प्रदेश में उद्योगों की दशा और दिशा बदलेगी. साथ ही राजस्थान में और अधिक उद्योगों की स्थापना हो सकेगी. विभाग के संयुक्त आयुक्त एसडी मीणा ने बताया कि वर्ष 2018-19 में सर्वाधिक कर जमा कराने वाले संभाग के 3 करदाताओं को सम्मानित किया गया.

पढ़ें-बांसवाड़ाः जिला परिषद में वार्डों की तस्वीर साफ, 11 में से 5 प्रधान पद महिलाओं के लिए आरक्षित

इनमें सवाई माधोपुर के मैसर्स राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इंवेस्टमेंट को प्रथम 'प्लेटिनम' पुरस्कार, सवाई माधोपुर के मैसर्स फॉरेस्ट फ्रेंडली कैंपस प्राइवेट लिमिटेड को द्वितीय 'गोल्डन' पुरस्कार और भरतपुर के मैसर्स मानव संसाधन विकास एंड कल्याण संस्थान को तृतीय 'सिल्वर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

विभाग की ओर से आयोजित समारोह में वाणिज्यिक कर विभाग संभाग भरतपुर के अधिकारियों और मौजूद व्यवसायियों के मध्य संवाद के जरिए विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई. समारोह में अपीलीय प्राधिकारी भरतपुर पी. आर. मीणा, उपायुक्त अनिल पाराशर समेत कई अधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details