भरतपुर. वाणिज्यिक कर विभाग की ओर से शुक्रवार को शहर के एक निजी होटल में संभाग स्तरीय व्यवहारी संवाद एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरतपुर के संभागीय आयुक्त चंद्रशेखर मुथा ने कहा कि सरकार ने यह पहली बार माना है कि व्यापारियों और व्यवसायियों के सम्मान और साथ के बिना औद्योगिक विकास संभव नहीं है.
उन्होंने कहा कि व्यापारियों का प्रतीकात्मक सम्मान उनका मनोबल बढ़ेगा और प्रदेश में औद्योगिक विकास के नए रास्ते खोलेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि शीर्ष के करदाताओं का सम्मान प्रदेश में उद्योगों को आकर्षित करने और इंवेस्टमेंट को बढ़ाने के लिए सराहनीय कदम है.
सरकार की ओर से प्रदेश के व्यापारियों को जितना प्रोत्साहित किया जा रहा है. उससे प्रदेश में उद्योगों की दशा और दिशा बदलेगी. साथ ही राजस्थान में और अधिक उद्योगों की स्थापना हो सकेगी. विभाग के संयुक्त आयुक्त एसडी मीणा ने बताया कि वर्ष 2018-19 में सर्वाधिक कर जमा कराने वाले संभाग के 3 करदाताओं को सम्मानित किया गया.