भरतपुर. जिले के जुरहरा कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक के निकट एक घर को अज्ञात चोरों ने सोमवार रात निशाना बनाया. चोर घर का ताला तोड़ अन्दर घुसे और कमरे में रखी अलमारी के दो लॉकरों को तोड़ कर नकदी और जेवरों की चोरी कर लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद भागते समय दो चोरों का तस्वीर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में आए गया. घटना के समय मकान मालिक किसी शादी समारोह में गए थे.
मकान मालिक प्रमोद खुराना ने बताया कि उसके भतीजे गौरव की शादी थी. सोमवार की शाम वह परिवार सहित शादी में शामिल होने डीग गया था. अज्ञात चोर उसके घर से अलमारी के लॉकरों को तोड़कर उसमें रखी करीब 1 लाख 70 हजार रुपए व करीब 7 तोला सोने के जेवर और बच्चों की गुल्लक से करीब 5 हजार, मन्दिर में रखे करीब 5-6 हजार रुपए की चोरी कर ले गए.