राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: चोरों ने एक घर को बनाया निशाना, पार की लाखों की संपत्ति - Theft in Bharatpur

भरतपुर में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए चोरी की. भागते समय घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोरों की तस्वीर आ गई. फिलहाल तस्वीर के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश करने में जुटी है.

Theft in Bharatpur,  Bharatpur theft news
भरतपुर में लाखों की संपत्ती चोरी

By

Published : Dec 1, 2020, 8:43 PM IST

भरतपुर. जिले के जुरहरा कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक के निकट एक घर को अज्ञात चोरों ने सोमवार रात निशाना बनाया. चोर घर का ताला तोड़ अन्दर घुसे और कमरे में रखी अलमारी के दो लॉकरों को तोड़ कर नकदी और जेवरों की चोरी कर लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद भागते समय दो चोरों का तस्वीर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में आए गया. घटना के समय मकान मालिक किसी शादी समारोह में गए थे.

मकान मालिक प्रमोद खुराना ने बताया कि उसके भतीजे गौरव की शादी थी. सोमवार की शाम वह परिवार सहित शादी में शामिल होने डीग गया था. अज्ञात चोर उसके घर से अलमारी के लॉकरों को तोड़कर उसमें रखी करीब 1 लाख 70 हजार रुपए व करीब 7 तोला सोने के जेवर और बच्चों की गुल्लक से करीब 5 हजार, मन्दिर में रखे करीब 5-6 हजार रुपए की चोरी कर ले गए.

पढ़ें-भरतपुर में चोरों के हौसले बुलंद, घर के बाहर खड़ी गाड़ी चोरी

मंगलवार सुबह वापस घर आने पर दरवाजे का ताला टूटा मिला और अन्दर दीवान व अलमारी आदि का सामान बिखरा मिला. अलमारी के दो लॉकर टूटे पड़े थे तथा अलमारी के अन्दर का अन्य सामान बाहर पड़ा था. इस सम्बन्ध में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वारदात के बारे में जानकारी ली तथा मौके का मुआयना किया. पीड़ित ने पुलिस में वारदात की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details