भरतपुर.जिले के बयाना कस्बे में 2 दिन पहले हुई साहिल जैन ज्वैलर की हत्या के मामले में व्यापारियों ने दूसरे दिन भी सराफा बाजार और अनाज मंडी को बंद रखा. व्यापार में सराफा मार्केट को अनिश्चित कल के लिए बंद कर दिया है. व्यापारियों की मांग है कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करके कड़ी सजा दी जाए. वहीं, बाजार बंद होने से आम लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है. घटना के बाद से ही तीन पुलिस टीम अलग अलग जगह दबिश दे रही हैं.
सराफा स्वर्णकार व्यापार संघ के अध्यक्ष मुकेश सोनी ने बताया कि घटना से सराफा व्यापारी दहशत में हैं. घटना के दो दिन बाद भी पुलिस हत्यारों को नहीं पकड़ पाई है, जिसके चलते व्यापारियों ने विरोध में अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है. खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के महामंत्री सतीश सिंघल ने बताया कि हत्याकांड के विरोध में अनाज मंडी बंद रखी गई है. बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.