भरतपुर.आगामी वर्ष में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बसपा ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. मंगलवार को बसपा के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व सांसद डॉ अशोक सिद्धार्थ भरतपुर (BSP central coordinator in Bharatpur) आए और बसपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की. डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि राजस्थान के आगामी चुनाव में बसपा के 25 से 30 विधायक जीतेंगे और किसी भी पार्टी की कुव्वत नहीं होगी कि विधायकों को तोड़ ले.
डॉ सिद्धार्थ ने तो यहां तक दावा किया है कि भाजपा और कांग्रेस में बसपा को समर्थन देने के लिए होड़ लगेगी. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं जिसके विधायक या सांसद पार्टी छोड़कर किसी अन्य पार्टी में नहीं गए हों. पिछले चुनावों में हमारे विधायक पार्टी छोड़कर इसलिए चले गए थे, क्योंकि हम इतनी बड़ी ताकत के साथ उभरकर नहीं पाए थे. लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा बैलेंस ऑफ पॉवर होगी. बसपा के करीब 25 से 30 विधायक जीतकर आएंगे. उसके बाद किसी भी पार्टी की कुव्वत नहीं होगी कि हमारे विधायकों को तोड़ ले.