राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में BSP ने किया गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - Bhagwan Singh Baba

भरतपुर में BSP ने गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. भगवान सिंह बाबा ने राजस्थान सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला.

Bharatpur news, BSP protest in Bharatpur
BSP का भरतपुर में प्रदर्शन

By

Published : Jun 21, 2021, 4:47 PM IST

भरतपुर.BSP कार्यकर्ताओं ने सोमवार को गहलोत सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही 6 सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा (Bhagwan Singh Baba) भी मौजूद रहे.

बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष ईश्वरसिंह भेज के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. भरतपुर शहर की बिजली घर चौराहे से लेकर कलेक्ट्रेट तक विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं भगवान सिंह बाबा ने कहा कि जबसे गहलोत सरकार आई है, तब से राजस्थान में क्राइम बढ़ गया है. सरकार क्राइम पर लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल रही है.

BSP का भरतपुर में प्रदर्शन

इस दौरान BSP जिला अध्यक्ष ने गहलोत सरकार (Gehlot government) को राजस्थान में बढ़ते क्राइम (Crime in Rajasthan) को लेकर जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था और महंगाई को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. जिसके लिए उन्होंने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.

यह भी पढ़ें.BSP छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले विधायक ही असली गद्दार : प्रदेश प्रभारी बंशीवाल

ज्ञापन में ये मांगे रखी गई-

  • दलित और कमजोर वर्गों पर बढ़ रहे अत्याचार को रोकने के लिए सरकार ठोस कदम उठाए
  • नाबालिग बालिका और महिलाओं पर बढ़ रहे बलात्कार को रोके
  • विद्युत दरों को नियंत्रित करें
  • कोरोना काल के बिजली बिल माफ करें
  • खानपान का रोजमर्रा के काम में आने वाली वस्तु पर नियंत्रण करें
  • डीजल-पेट्रोल पर वैट कम करें
  • कानून व्यवस्था में सुधार लाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details