भरतपुर. हौसलों से अपनी दिव्यांगता को हराने वाले भरतपुर निवासी BSF कांस्टेबल विजय सिंह कुंतल ने 1st नेशनल पैराशूटिंग चैंपियनशिप 2021 में कांस्य पदक जीता है. इस चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद अब कांस्टेबल विजय सिंह कुंतल इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे.
फरीदाबाद स्थित मानव रचना शूटिंग रेंज में 1 मार्च से 5 मार्च तक 1st नेशनल पैराशूटिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में भरतपुर जिले के गुनसारा निवासी बीएसएफ कांस्टेबल विजय सिंह कुंतल ने कांस्य पदक जीता. BSF कांस्टेबल विजय सिंह कुंतल ने बताया कि 7 साल पहले ड्यूटी के दौरान उनके सीधे हाथ में फ्रैक्चर हो गया, जिसके बाद उनका सीधा हाथ पूरी तरह से खराब हो गया. विजय सिंह कुंतल अपने सभी दैनिक कार्य सीधे हाथ से ही करते थे. ऐसे में बाएं हाथ से खेल जारी रखना मुश्किल था. फिर भी कुंतल ने हौसला नहीं हरा. उन्होंने बाएं हाथ से ही शूटिंग प्रतियोगिताओं की तैयारी जारी रखी.