भरतपुर. एक साढ़े तीन वर्ष की बच्ची जिसे अभी इस दुनिया की ज़रा भी जानकारी नहीं है, और ना ही उन हैवानों से वाकिफ है जिसने उसके साथ दुष्कर्म किया, अपने साथ घटित हादसे के बाद वह सहमी हुई है और हर इंसान को देखकर डरने लगती है. बुधवार को जब पीड़ित बच्ची से ईटीवी भारत के संवाददाता ने बात करने की कोशिश की तो दुनिया से बेखबर इस बच्ची ने अपने टूटे फूटे शब्दोंमें बयां किया की जब वह अपने पिता के साथ सो रही थी तो एक अंकल उसे उठाकर जंगल में ले गया. वह रोने लगी तो उस अंकल ने उसकी पिटाई कर दीऔर धमकी दी कि यदि चिल्लाई तो जान से मार दूंगा.
बच्ची ने यहां तक बताने की कोशिश की कि उस व्यक्ति ने नीला पैंट और चप्पल पहन रखी थी जो उसेजंगल में छोड़ कर चला गया था. उसके पिता ने बताया की हादसे के बाद बच्ची सभी को देखकर डरने लगी है. बच्ची ने बुधवार को होश में आने के बाद अपने पिता को बताने की कोशिश की कि जो अंकल उसे उठाकर ले गया उसने नीला पेंट व चप्पल पहन रखा था.
मामला राजस्थान के भरतपुर का है जहां विगत दिन एक साढ़े तीन वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है. सुनसान जगह पर लहूलुहान हालत में पड़ी मिली बच्ची को पुलिस ने शहर के जनाना अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है. साथ ही पुलिस ने पीड़िता के मेडिकल मुआइना कराया है जहां बच्ची के साथ दुष्कर्म होना पाया गया है.