भरतपुर.डीग कस्बे के उपखंड गांव नगला मोती में जमीन के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों में कहासुनी हो गई. ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को समझाया और झगड़े को शांत करा दिया गया. जिसके बाद बड़ा भाई रामपाल अपने खेत पर गया था और पीछे से उसका छोटा भाई ऋषि पाल भी खेत पर जा पहुंचा. वहीं उसने अपने भाई रामपाल को गोली मार दी.
रामपाल गोली लगते ही जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ा. वहां खेत पर कार्य कर रहे आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल रामपाल के परिवारजनों को सूचना दी. घायल के परिवारजन उसे डीग अस्पताल लेकर आए. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने टाउन चौकी इंचार्ज अजय यादव को सूचना दी. जिसके बाद इंचार्ज मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घायल रामपाल के परिवारजनों से घटना के बारे में जानकारी ली.