भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह मार्च माह में आयोजित किया जाएगा. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. समारोह में स्नातक और स्नातकोत्तर के करीब 70 विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किए जायेंगे और करीब 35 हजार विद्यार्थियों को डिग्रियां वितरित की जाएंगी.
विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ. अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि राजभवन से दीक्षांत समारोह की संभावित तिथियां मांगी हैं, जिसको लेकर विश्वविद्यालय ने मार्च प्रथम और द्वितीय सप्ताह की तिथियां भेजी है. डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि इस बार दीक्षांत समारोह में वर्ष 2019-2020 के स्नातक और स्नातकोत्तर के करीब 70 विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत पदक प्रदान किए जाएंगे.
महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह यह भी पढ़ेंःगहलोत, माकन और डोटासरा के बीच राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चला महामंथन, सीएम आवास पर आज होगी बैठक
विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों की सूची तैयार करना शुरू कर दिया है. डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों की सूची और सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी. किसी विद्यार्थी के नाम में कोई गलती ना रह जाए इसके लिए वेरिफिकेशन किया जाएगा और संबंधित विद्यार्थी अपने संबंधित कॉलेज में भी इसके लिए संपर्क कर सकते हैं.
बता दें, जून 2019 में विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें स्नातक और स्नातकोत्तर के 57 विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किए गए थे. साथ ही 27 हजार विद्यार्थियों को डिग्रियां वितरित की गई थीं.