भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह 5 अप्रैल को आयोजित होगा. समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र 6 मानद उपाधि और 52 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल प्रदान करेंगे. साथ ही 40 हजार से अधिक डिग्रियों की घोषणा करेंगे, जिन्हें विश्वविद्यालय की ओर से वितरित किया जाएगा.
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि कुलाधिपति राज्यपाल कलराज मिश्र सुबह 11.30 बजे विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. समारोह में 6 मानद उपाधि प्रदान की जाएंगी. इनमें अभिनेत्री हेमा मालिनी को डी लिट की उपाधि दी जाएगी. इसके साथ ही अमरीका के स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रो रोजर डी कॉर्नवर्ग नोबल लोरियट को डीएससी, भारत सरकार के अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी को एलएलडी, सोका गाकी इंटरनेशनल के अध्यक्ष डॉ डासकू इकेड़ा को डी लिट, इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस हेग के न्यायमूर्ति दलवीर भण्डारी को एलएलडी, अमरीका के डेनवर प्रो वेदप्रकाश नंदा को एलएलडी की उपाधि प्रदान की जाएगी. हेमा मालिनी और न्यायाधीश दलवीर भंडारी समारोह में शिरकत नहीं कर पाएंगे.