राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ढोल-नगाड़ों के साथ वोट डालने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, बुजुर्गों में भी दिखा उत्साह

विधानसभा चुनाव के तहत प्रदेश में मतदान जारी है. इस बीच भरतपुर शहर के एक मतदान केंद्र पर ढोल-नगाड़ों के साथ दूल्हा-दुल्हन वोट डालने पहुंचे. मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों में भी मतदान के प्रति जोश देखा गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 25, 2023, 5:17 PM IST

दूल्हा दुल्हन ने डाला वोट

भरतपुर. विधानसभा चुनाव 2023 के तहत शनिवार को भरतपुर शहर विधानसभा सीट के एक बूथ पर अनूठा नजारा देखने को मिला. ढोल-नगाड़ों और परिजनों के साथ चार दूल्हा-दुल्हन पक्का बाग स्थित मतदान केंद्र बूथ संख्या 68 पर पहुंचे. नव विवाहित दोनों जोड़ों की दो दिन पहले 23 नवंबर को ही शादी हुई थी. शादी के बाद नवदंपती देवी-देवताओं के पूजन के लिए जा रहे थे, लेकिन उससे पहले लोकतंत्र के महापर्व में योगदान करने के लिए मतदान बूथ पहुंचे और मतदान किया.

भरतपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के पक्का बाग निवासी गौरव और लोकेंद्र की 23 नवंबर को शादी हुई थी. शनिवार को विवाह की रस्म के तहत ही दोनों नवदंपती घर से शेढ माता का पूजन करने निकले थे, लेकिन उससे पहले मतदान बूथ पर आए. दूल्हा गौरव और लोकेंद्र ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व 5 साल में एक बार आता है. ऐसे में मतदान करना हम सब का अधिकार है और सभी को मतदान करने जाना चाहिए.

पढ़ें :शादी छोड़ मतदान करने आया परिवार, जिला कलेक्टर ने माला पहनाकर किया स्वागत

बुजुर्ग भी पहुंचे मतदान करने : इस बीच मतदान बूथ पर 90 वर्ष तक के कई बुजुर्ग पूरे जोश के साथ मतदान करने पहुंचे, हालांकि प्रशासन ने बुजुर्गों के लिए घर से ही मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई थी, लेकिन बुजुर्गों ने घर के बजाय मतदान बूथ पर जाकर वोट डालना चुना. पक्का बाग क्षेत्र निवासी 90 वर्षीय नंदराम सैनी और उनकी पत्नी 87 वर्षीय भगवान देई भी मतदान करने बूथ पर पहुंची. बुजुर्ग नंदराम ने बताया कि उन्हें घर से मतदान करने के लिए बोला गया था, लेकिन हमें बूथ पर आकर ही मतदान करना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details