भरतपुर. विधानसभा चुनाव 2023 के तहत शनिवार को भरतपुर शहर विधानसभा सीट के एक बूथ पर अनूठा नजारा देखने को मिला. ढोल-नगाड़ों और परिजनों के साथ चार दूल्हा-दुल्हन पक्का बाग स्थित मतदान केंद्र बूथ संख्या 68 पर पहुंचे. नव विवाहित दोनों जोड़ों की दो दिन पहले 23 नवंबर को ही शादी हुई थी. शादी के बाद नवदंपती देवी-देवताओं के पूजन के लिए जा रहे थे, लेकिन उससे पहले लोकतंत्र के महापर्व में योगदान करने के लिए मतदान बूथ पहुंचे और मतदान किया.
भरतपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के पक्का बाग निवासी गौरव और लोकेंद्र की 23 नवंबर को शादी हुई थी. शनिवार को विवाह की रस्म के तहत ही दोनों नवदंपती घर से शेढ माता का पूजन करने निकले थे, लेकिन उससे पहले मतदान बूथ पर आए. दूल्हा गौरव और लोकेंद्र ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व 5 साल में एक बार आता है. ऐसे में मतदान करना हम सब का अधिकार है और सभी को मतदान करने जाना चाहिए.