भरतपुर. लोकसभा क्षेत्र के वैर विधान सभा क्षेत्र के एक गांव में अभी वोटिंग प्रांरभ नहीं हो पाई है. और इसका कारण कोई ईवीएम खराबी नहीं बल्कि ग्रामीणों की ओर से मतदान का बहिष्कार है. ग्रामीणों ने गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले ही उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मतदान के बहिष्कार की चेतावनी दी थी.
भरतपुर के इस गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार.... जानिए क्यों
गांव के एक व्यक्ति की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने लिया मतदान नहीं करने का निर्णय.
मतदान का बहिष्कार
ग्रामीणों का कहना है की ग्राम सिरस निवासी बनी धाकड़ की 14 अप्रैल को पिदावली से आते समय अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मार दी थी, उपचार के दौरान बनी की मौत हो गई थी. लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. जिससे के कारण ग्रामीणों में रोष है. विरोध के कारण सुबह 10 बजे तक सिरस के बूथ संख्या 140 पर 9 व 141 पर 7 लोग ही मतदान करने पहुंचे.
प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाने का भी प्रयास किया था लेकिन अब ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का रास्ता अपनाया.