कामां (भरतपुर). जिले के पहाड़ी गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें 12 से अधिक लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़कर मामला शांत करवाया और घायलों को पहाड़ी के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया.
बता दें, कि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव कान्होर के इब्बर और मामूरा में पुराने जमीनी रंजिश के चलते जमकर पथराव हुआ जिसमें दोनों पक्षों के 12 से ज्यादा लोगों के गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, इब्बर पक्ष के आजाद की हालत नाजुक होने के चलते उसे जिला हॉस्पिटल रैफर कर दिया गया. इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों ने घरेलू सामान वाहनों को भी तोड़ने के आरोप लगाए हैं. मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे गांव में शांति बनी रहे. इसके साथ ही सूचना मिलते ही कामां डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत भी मौके पर पहुंचे.