डीग (भरतपुर).जिले के डीग उपखंड में पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. बात मामूली कहासुनी से शुरू होकर मारपीट तक पहुंच गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला उपखंड क्षेत्र के मोरोली गांव का है. जहां एक पक्ष के लोग खेत पर बुआई के लिए गए थे. उसी गांव के कुछ लोग पहले से वहां पेड़ काट रहे थे. पेड़ काटने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. मारपीट देखकर मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.