कामां (भरतपुर).कामां थाना क्षेत्र में एक महिला से छेड़छाड़ के मामले में रविवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें 3 लोग घायल हो गए. जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कामां थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला से एक युवक ने छेड़छाड़ की. जिसके बाद परिवारजनों ने इसका विरोध किया तो इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों में लाठी से मारपीट होने लगी. इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फरसे से हमला कर दिया. जिसमें कई लोग घायल हो गए. घायलों को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है.