राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीग में रक्तदान शिविर का आयोजन - डीग में रक्तदान शिविर का आयोजन

भरतपुर के डीग में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान डेढ़ सौ यूनिट ब्लड डोनेशन का लक्ष्य रखा गया है.

डीग में रक्तदान शिविर का आयोजन, Blood donation camp organized in Deeg
रक्तदान शिविर का आयोजन

By

Published : Feb 28, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Feb 28, 2021, 7:48 PM IST

डीग (भरतपुर). कस्बे में द्वारिकाधीश गली स्थित अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल समाज की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान डेढ़ सौ यूनिट ब्लड डोनेशन का लक्ष्य रखा गया है.

इस दौरान अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्याम अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज और युवा वर्ग के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें करीब डेढ़ सौ यूनिट ब्लड डोनेशन का लक्ष्य रखा गया है.

वहीं रक्तदान शिविर में समाज का युवा वर्ग ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान कर रहे हैं. इस दौरान उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार ने कहा कि हर समाज के विभिन्न वर्ग समाज सेवा के कार्य करते रहे हैं.

पढ़ेंःनागौर: लाइमस्टोन का अवैध परिवहन करते डंपर जब्त, चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज

उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों से हर समाज को संबल मिलते रहे हैं. इसी कड़ी में उपखंड अधिकारी ने कहा कि रक्तदान शिविर भी समाज के लिए प्रेरणादाई और सराहनीय कार्य है. जिसमें सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और समाज के हर वर्ग के लिए सहायता करनी चाहिए. इस मौके पर धीरज ऐरन, विशाल गोयल, विवेक गोयल, नीरज जैन और अग्रवाल समाज के वरिष्ठ जन और युवा वर्ग मौजूद रहे.

व्यापर मंडल संस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्त की कमी और जरूरत को देखते हुए व्यापर मंडल संस्थान की ओर से रक्तदान शिविर डबली राठान गांव में लगाया गया. इस शिविर के दौरान रक्तदाताओं में काफी उत्साह दिखा और महिलाओं सहित अन्य लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं व्यापर मंडल अध्यक्ष अतुल गुम्बर ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 170 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ है. जिसको राजकीय जिला अस्पताल में दिया गया है.

पूर्व जिला महामंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान

पूर्व जिला महामंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान

डूंगरपुर जिले के भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री धीरज गौतम ने अपना जन्मदिन अनूठे तरीके से मनाया. इस अवसर पर धीरज गौतम ने अपने 100 से ज्यादा युवा टीम के साथ रक्तदान किया, जिसमें 100 यूनिट रक्तदान हुआ है.

Last Updated : Feb 28, 2021, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details