डीग (भरतपुर).जिले में रविवार को कस्बे के पुराना बस स्टैंड स्थित राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास में बल्लभ राम मानव सेवा समिति के तत्वाधान में बालिका दिवस के अवसर पर कक्षा 6 से 8 की छात्राओं को 25 कंबल, 25 गद्दे और एक एलईडी टीवी देकर पुण्य का काम किया है.
समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम को आगे बढ़ाकर देश की बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के संकल्प के साथ श्री बल्लभ राम मानव सेवा समिति के सदस्य अरुण अग्रवाल दिल्ली, हरीश बख्शी, वृंदावन कुंवर सिंह के सहयोग से निर्धन छात्राओं के सुविधा पूर्ण छात्रावास के लिए 25 रजाई और 25 गद्दे भेंट किए.
शर्मा ने कहा कि आज के युग में बालिकाओं को पढ़ाना अनिवार्य हो गया है. हमारे देश की बेटियां शक्ति शौर्य, कौशल आदि कार्य से देश का नाम रौशन कर रही हैं. बेटियां दो परिवार की भविष्य सभारती है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान को सफलता पूर्वक प्राप्त करें ये सब जन सहयोग से किया जाना अच्छा लगता है. मैं बालिकाओं के लिए हर समर्पण के लिए तैयार हूं.
बाड़मेर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आयोजित हुआ वेबीनार