राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्मशानेश्वर महादेव मंदिर में सजी काले सर्पों की झांकी, भक्तिमय दिखा नजारा - श्मशानेश्वर महादेव मंदिर

भरतपुर जिले के श्मशानेश्वर महादेव मंदिर में सर्पों ने मानों कब्जा कर लिया है. कुछ सर्प शिवलिंग के उपर तो कुछ आस-पास घूमते नजर आए. मंदिर में पहुंचे भक्तों के लिए यह नजारा भक्तिमय था.

Shamshaneshwar Mahadev temple, श्मशानेश्वर महादेव मंदिर

By

Published : Sep 3, 2019, 7:38 PM IST

भरतपुर. जिले के श्मशानेश्वर महादेव मंदिर में काले सर्पों ने शिवलिंग पर मानो अपना कब्जा कर लिया है. एक सर्प शिवलिंग के बिलकुल ऊपर बैठ गया तो कुछ सर्प शिवलिंग के सामने बैठ गए और वहां मंदिर में आये श्रद्दालुओं को यह नजारा काफी पसंद आया. साथ ही सभी श्रद्धालु उनको हाथ जोड़कर प्रणाम करते भी नजर आये.

श्मशानेश्वर महादेव मंदिर में सजी काले सर्पों की झांकी

दरअसल पिगणेश चतुर्थी के दूसरे दिन श्मशानेश्वर महादेव मंदिर में काले नागों की झांकी सजाई जाती है. जहां सपेरों को बुलाया जाता है और वहां शिवलिंग पर काले नागों की झांकी सजाई जाती है. काले नाग शिवलिंग पर बैठते है तो कुछ शिवलिंग के चारों तरफ कब्जा कर लेते हैं. यह नजारा काफी भक्तिमयी हो जाता है और श्रद्दालुओं की भीड़ इसे देखने के लिए काफी जुटती है. लोग भक्ति भाव से शिवलिंग के दर्शन करते है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश सरकार में एक और डिप्टी CM बनाया जाए : संदीप चौधरी

मान्यता के अनुसार श्मशानेश्वर महादेव मंदिर में स्थित शिवलिंग काफी प्राचीन है और कहा जाता है की यह शिवलिंग खुद ही जमीन से ऊपर आई थी. लोगों की भीड़ रोजाना वहां दर्शन करने के लिए लगी रहती है. इस मौके पर शिवलिंग को सजाया जाता है और दूध से अभिषेक और पूजा अर्चना की जाती है, उसके बाद श्रद्दालुओं को दर्शन के लिए अनुमति दी जाती है और बाद में काले नागों की झांकी सजाई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details