कामां(भरतपुर). मेवात क्षेत्र में गौतस्करी पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर विहिप और भाजपा ने विरोध किया है. विरोध में शामिल लोग कामां उपखंड कार्यालय पहुंचे. उन्होंने गौ तस्करी और गौ हत्या के मामलों पर अंकुश लागने की मांग की है.
भरतपुर प्रशासन के खिलाफ बीजेपी और विहिप का प्रदर्शन, गौतस्करी पर अंकुश लगाने की मांग - vhp protest
भरतपुर के कामां उपखंड पहुंचे विहिप और भाजपा के समर्थकों और कार्यकर्ताओं विरोध किया है. उन्होंने गौतस्करी की वारदातों पर प्रशासन से अंकुश लगाने की मांग की है.
कामां उपखंड कार्यालय पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद के जिलामंत्री हजारी लाल आर्य ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन गौकशी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. वहीं प्रशासन इस पर अंकुश लगाने के आवश्यक कदम नहीं उठा रहा है. क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है. उपखंड कार्यालय पहुंचे लोगों ने जिन मार्गों से गौतस्करी की जाती है वहां नाकेबंदी कराने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: होटल संचालक साढ़े 6 किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार
वहीं थानाधिकारी विनोद सामरिया ने कामां कस्बे के प्रमुख मार्गों पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं. क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है.