भरतपुर. जिले के कामां क्षेत्र के जुरहरा कस्बा में बुधवार को भगवान परशुराम की शोभायात्रा के दौरान पथराव-हंगामा को लेकर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. राजसमंद से भाजपा सांसद दिया कुमारी और भाजपा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर इस घटनाक्रम को निंदनीय बताते हुए इस के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार ठहराया है. सांसद दीया कुमारी ने जहां इसे कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति का परिणाम बताया है. वहीं, राजेंद्र राठौड़ ने सुनियोजित साजिश करार दिया है.
सांसद दीया कुमारी ने ट्वीट कर लिखा है कि भरतपुर के कामां में भगवान परशुराम की शोभायात्रा पर पथराव किया जाना अत्यंत निंदनीय कृत्य है. कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था और तुष्टिकरण की राजनीति का ही परिणाम है कि प्रदेशभर में हिंदुओं की आस्था पर चोट करने का कार्य किया जा रहा है.
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीटर पर लिखा है कि भरतपुर में भगवान परशुराम की शोभायात्रा पर पथराव करने की घटना अत्यंत निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस राज में सुनियोजित साजिश के तहत सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न किया जा रहा है. प्रदेश में निरंतर हो रही इस तरह की घटनाएं बिगड़ती कानून व्यवस्था का प्रमाण है.
पढ़ें:भगवान परशुराम की शोभा यात्रा : कामां क्षेत्र में हंगामा, जुरहरा कस्बा पुलिस छावनी में तब्दील
बता दें कि बुधवार को जुरहरा कस्बा में भगवान परशुराम की शोभायात्रा के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा और पथराव भी हो गया. पथराव और झगड़े में कुछ लोग घायल भी हो गए. शोभायात्रा में शामिल लोगों का आरोप था कि जुरहरा थाने पर तैनात कांस्टेबल शाहिद ने समझाइश कर मामले को शांत कराने के बजाय समुदाय विशेष के लोगों को लाठी-डंडे उपलब्ध कराए थे. कांस्टेबल के खिलाफ और पथराव और हंगामा करने वाले समुदाय विशेष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर काफी देर तक हंगामा हुआ था. बाद में पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया.